उत्तरी भारत का प्रसिद्ध मेला वामन द्वादशी 6, 7 और 8 सितंबर को अंबाला नगर में मनाया जाएगा.... यह जानकारी सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल ने दी.....उन्होने बताया कि इस मेले में हरियाणा व अन्य प्रदेशों के प्रसिद्ध संगीत मंडलियों को आहूत किया गया है..... मेले में कई धार्मिक झाकियां भी सम्मिलित की गई है..... उन्होंने बताया कि 6 सितंबर को हिडोलों को पुरानी अनाज मंडी में ले जाया जाएगा जहा धार्मिक कार्यक्रम होंगे....उनके अनुसार 7 सितंबर को भव्य आतिशबाजी का आयोजन होगा.... 8 सितंबर को भगवान के हिडोलों को एक भव्य शोभायात्रा के साथ नौरंग राय सरोवर में ले जाया जाएगा, जहा लकड़ी के एक बड़े पर इन हिडोलों को जल विहार कराया जाएगा.... उल्लेखनीय है कि अंबाला में सनातन धर्म सभा के दो गुटों में बंटी होने के कारण उत्सव आयोजन कि अनुमति किसी को नहीं दी गयी .....उपायुक्त ने गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनुमंडल अधिकारी मुकेश आहूजा की अगुवाई में दोनों गुटों को मिलजुलकर इस मेले को मनाने के आदेश दिए हैं....
प्रिय तरूण,
ReplyDeleteवामन द्वादशी पर मेरे लेख का प्रारूप आप यहां देख सकते हैं।
http://atulambala.blogspot.in/2012/08/blog-post.html
http://atulambala.blogspot.in/2012/08/blog-post_20.html
ReplyDeleteशिक्षक दिवस- डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन