मात्र 150 रुपये है न्यूनतम मूल्य
युवतियों में पहनावे को लेकर नित नए रुझान पनपते रहते हैं .... इन दिनों युवतियों में सादे सूट व कुर्ती को पसंद किया जा रहा है....इस सन्दर्भ में हमारी प्रतिनिधि कृति श्रीवास्तव ने साहिबा बुटिक की संचालिका मंजू से संक्षिप्त वार्ता में जाना कि युवतियों को इन दिनों सादे सूट भा रहे हैं....इसमें वे सुन्दर व सुशील तो दिखती ही हैं साथ ही इसका मूल्य भी न्यून होता है.... मंजू के मुताबिक ये मात्र 150 रुपये में ही मिल जाता है...कुर्ती को भी खूब पसंद कर रही हैं .....
No comments:
Post a Comment