हिंदी-संस्कृत प्रचार अभियान को समर्पित ......

Saturday, 27 August 2011

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के निर्वाचन में सिक्ख बुद्धिजीवी करनैल सिंह गरीब ने किया जाति आधारित निर्वाचन का विरोध



 उच्च न्यायालय जाने की घोषणा की

- हरप्रीत सिंह

गुरुद्वारा प्रबंधन हेतू 18 सितम्बर को होने वाले निर्वाचन-प्रक्रिया में जातीय-प्रत्याशा का गुरु नानक मिशन इंटरनैशनल सोसायटी , हरियाणा सिक्ख फोरम व साईं मीआं मीर इन्टरनैशनल फाऊंडेशन ने कड़ा विरोध किया है....विरोध स्वरुप प्रकरण को उच्च न्यायालय ले जाने का निर्णय भी लिया गया है...इस आशय की जानकारी देते हुए गुरु नानक मिशन इंटरनैशनल सोसायटी के प्रमुख ज्ञानी करनैल सिंह गरीब ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में जिस आरक्षण - नीति का अनुसरण किया गया है वह सिख सिद्धांतों के विपरीत है...उन्होंने सिक्खों से इसका विरोध करने का आह्वाहन किया.....

No comments:

Post a Comment